TVS Motors ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) का टॉप वेरिएंट टीवीएस आईक्यूब एसटी (TVS iQube ST) को अनवली किया था और अब कंपनी इसे बहुत जल्द मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।

टीवीएस आईक्यूब एसटी (TVS iQube ST) को कंपनी ने कुछ नए अपडेट और फीचर्स के साथ पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे मार्च के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

TVS iQube ST अपडेट क्या है

टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने टीवीएस आईक्यूब एसटी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और वॉयस असिस्टेंस (Voice assistance) जैसे नए फीचर्स को जोड़ने के साथ इसके फ्रंट में बड़े साइज का ब्लैक विंडस्क्रीन दिया है।

TVS iQube ST बैटरी पैक की क्षमता

टीवीएस मोटर्स ने इस टीवीएस आईक्यूब एसटी में 4.56 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 3 kWh पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी के साथ नॉर्मल होम चार्जर के अलावा फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल होम चार्जर के जरिए ये बैटरी 4 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

TVS iQube ST राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड क्या है

टीवीएस मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद टीवीएस आईक्यूब एसटी 145 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ कंपनी 82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।

TVS iQube ST फीचर्स क्या हैं

टीवीएस आईक्यूब एसटी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मौजूद मॉडल वाले फीचर्स को ही दिया है। इन फीचर्स में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, तीन राइड मोड, अंडर सीट 32 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।

TVS iQube ST ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम कैसा है

टीवीएस आईक्यूब एसटी में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को भी जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।

TVS iQube ST कीमत कितनी होगी

टीवीएस मोटर्स ने इस आईक्यूब एसटी की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, TVS iQube ST को 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।