भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी अपडेटेड अपाचे आरआर 310 बिल्ट टू ऑर्डर को 31 अगस्त को लॉन्च किया था।
जिसको लेकर कंपनी ने घोषणा की है कि इस स्पोर्ट्स बाइक की पहली खेप लॉन्च के पहले महीने ही बिक गई है।
टीवीएस मोटर्स ने इस बिल्ट टू ऑर्डर अपाचे आरआर 310 बाइक की हर महीने 100 यूनिट बेचने की योजना बनाई थी। लेकिन लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद इस बाइक की 100 यूनिट बिक गई।
ग्राहकों से अपाचे आरआर 310 बीटीओ को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में इस बाइक की 100 यूनिट के बजाय 150 यूनिट सेल करने का फैसला लिया है।
टीवीएस मोटर्स के मुताबिक इस बाइक की सेल 100 प्रतिशत रही है जिसमें इस बाइक का सितंबर में बिक्री का लक्ष्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद कंपनी 1 अक्टूबर से इस अपाचे आरआर 310 बीटीओ के लिए ऑर्डर की बुकिंग शुरू करेगी।
टीवीएस मोटर्स के मुताबिक इस बाइक को मिल रहे प्यार के पीछे की सबसे बड़ी वजह है बिल्ट टू ऑर्डर प्रोग्राम। इस बिल्ट टू ऑर्डर प्रोग्राम के तहत अपाचे आरआर 310 बाइक को खरीदने वाले ग्राहक इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं।
जिसमें उनकी पसंद के मुताबिक ही इस बाइक में किट और दूसरे पार्ट्स लगवा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक या तो कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर बिल्ट टू ऑर्डर सेक्शन में जाकर इस बाइक को अपने हिसाब से तैयार करवाने का ऑर्डर दे सकते हैं।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले जान लीजिए इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
इस बिल्ट टू ऑर्डर प्रोग्राम के तहत टीवीएस मोटर्स ने इस स्पोर्ट्स बाइक के लिए दो किट का विकल्प रखा है। जिसमें पहला किट डायनामिक और दूसरा रेस किट है।
इस बाइक के डायनामिक किट में फुली एडजस्टेबल फ्रंट फॉर्क के साथ फुल एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक और एंटी रस्ट ब्रास कोटेड डाइव चैन फिट किया गया है।
इसके रेस किट की बात करें तो कंपनी ने इस किट में एकदम नया हैंडलबार दिया है जो पहले से 8 डिग्री ज्यादा नीचे है ये हैंडलबार इस बाइक की लुक को और एग्रेसिव बनाता है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
इस बाइक के इंजन की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरआर 310 में 313 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 34 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस स्पोर्ट्स बाइक को हाइटेक बनाते हुए कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया है राइड बाय वायर फीचर।
इसके अलावा बाइक को अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला मोड अर्बन, दूसरा मोड ट्रैक, तीसरा मोड स्पोर्ट और चौथा मोड रेन है।
बाइक की शुरुआती कीमत 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। लेकिन ओन रोड आने पर इस बाइक की कीमत बढ़ जाती है।