देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां न सिर्फ अपने ने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं बल्कि बाजार में मौजूद विकल्पों से आगे निकलने के लिए ज्यादा रेंज और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल को तैयार कर रही हैं।

जिसमें हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ट्रोव मोटर्स का जो जल्द ही भारत के घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रोव एच2 (TROUVE H2) को लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने लॉन्च करने से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है जिसमें इस स्कूटर को एक हाइपर मैक्सी स्कूटर बताया जा रहा है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ डिटेल सामने आई हैं जिसमें इसके व्हील का आकार नजर आ रहा है जो नॉर्मल स्कूटर में आने वाले टायर से ज्यादा बड़ा है।

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, ये स्कूटर पूरी तरह मेड इन इंडिया है जिसे कंपनी की बेंगलुरू स्थित आरएंडडी सेंटर में तैयार किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को अगस्त 2022 में शुरू किया जाएगा जिसके बाद जनवरी 2023 से उसकी डिलीवरी की शुरुआत की जाएगी।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 4.8 किलो वाट की मोटर को जोड़ा जाएगा। यह इलेक्ट्रिक मोटर 7.9 किलोवाट की पीक पावर जनरेट करेगी।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

स्कूटर की रेंज को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर की रेंज देगा। स्कूटर की स्पीड की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्कूटर महज 4.3 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक देने वाली है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो ट्रोव मोटर्स इसमें बड़ा डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी, नेविगेशन जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला, सिंपल वन, एथर 450 एक्स, ओला एस1 प्रो जैसे लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होना तय है।