वाहन निर्माता टोयोटा भारत की घरेलू मार्केट में अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्लैंजा का नया अवतार टोयोटा ग्लैंजा 2022 को मार्च लॉन्च कर सकती है लेकिन इस कार के लॉन्च से पहले ही इसको टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है।
स्पॉट किए जाने के बाद इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की काफी हद तक जानकारी सामने आ गई है और इस जानकारी के मुताबिक ये कार पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाई गई है। अगर आप भी इस कार के लॉन्च होने के इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेसन।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई फेसलिफ्ट ग्लैंजा 2022 वैसे तो पूरी तरह बैजिंग से कवर थी लेकिन फिर भी इसके कुछ फीचर्स स्पॉट के दौरान दिखाई दिए हैं।
सबसे पहले कंपनी इसमें 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दे सकती है जिसके साथ इसके इंजन और इंटीरियर को लेकर कंपनी कुछ बड़े परिवर्तन कर सकती है।
इसके अलावा कंपनी इसके फ्रंट में नए डिजाइन की क्रॉम ग्रिल के साथ बंपर के डिजाइन में भी कुछ चेंज कर सकती है जिसके साथ रियर बंपर के डिजाइन में भी हल्का चेंज देखा जा सकता है।
इसके एक्सटीरियर में कंपनी नए फॉग लैंप और नए अपडेट हेडलाइट्स भी लगा सकती है इसके साथ ही कंपनी इस कार को अलग अलग कलर स्कीम के साथ पेश कर सकती है जिसमें सिंगल कलर और डुअल टोन कलर स्कीम दी जा सकती है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके डैशबोर्ड के साथ दूसरे फीचर्स को भी अपडेट करने वाली है जिसमें डैशबोर्ड के डिजाइन में चेंज के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का साइज बड़ा किया जा सकता है।
फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा 2022 के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस इंजन में अपडेट कर सकती है जिसमें 1.2 लीटर और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसके उतारा जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसके 1.2 लीटर इंजन की बात करें तो यह 4 सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 90 पीएस की पावर के सात 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
फेसलिफ्ट ग्लैंजा 2022 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें मारुति सुजुकी बलेनो 2022 की तरह हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, यूवी कट ग्लास, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स को दे सकती है।
माइलेज के बारे में बात करें तो मौजूदा टोयोटा ग्लैंजा 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन इंजन अपडेट के बाद ये माइलेज बढ़ सकती है।
फेसलिफ्ट ग्लैंजा 2022 की कीमत के बारे में बात करें तो इसके अपडेट इंजन और फीचर्स को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे 7.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।