Toyota Glanza Price and Features: जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota ने भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Glanza को लांच कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.21 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये तक (एक्सशोरूम दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने इस कार को चार अलग अलग ट्रिम में लांच किया है। सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए करार के अन्तर्गत ये पहली कार है।।
Glanza को कंपनी ने Maruti Baleno के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। एक तरह से देखी जाए जो ये बलेनो का ही बदला हुआ रूप है, जिसमें टोयोटा ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर के बाजार में पेश किया है।
दरअसल, टोयोटा और सुजुकी के बीच हाल ही में एक समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहन और उनके प्लेटफॉर्म को एक दूसरे से साझा करेंगी। इस समझौते के तहत मारुति बलेनो को नई Toyota Glanza के रुप में बाजार में उतारा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार की कीमत को मारुति बलेनो से उपर रख सकती है।
कंपनी ने इस कार के फ्रंट में टोयोटा का पारंपरिक क्रोम ग्रिल का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके एलॉय व्हील और फ्रंट ग्रिल पर टोयोटा का बैज लगाया गया है। नई Toyota Glanza का आकार और डिजाइन भी बिलकुल बलेनो जैसा ही है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को दो वैरिएंट और 4 ट्रिम में पेश किया है। जिसमें G जो कि ( Baleno Zeta वैरिएंट पर आधारित) है, और दूसरा होगा ‘V’ जो कि (Baleno Alpha वैरिएंट पर) आधारित है।
इन दोनों वैरिएंट में कंपनी ने बलेनो जैसे ही फीचर्स को भी शामिल किया है। इसके अलावा इस कार में आपको 339 लीटर का बूट स्पेश और 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके G वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K12N इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 90hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके ‘V’ वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K12N इंजन प्रयोग किया है जो कि 83hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया गया है।
Maruti Baleno की शुरुआती कीमत 5.58 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये तक है। इसके अलावा ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन Toyota Glanza केवल पेट्रोल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। हालांकि इसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है। इसमें लिथियम ईऑन बैटरी और CVT तकनीक को भी शामिल किया गया है।