टू व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह ही अब इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की रेंज भी काफी बड़ी हो गई है। इसमें आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मिल जाते हैं।

बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली टॉर्क मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्राटोस के बारे में जो एक स्टाइलिश और लंबी रेंज देने वाली बाइक है।

इस बाइक की बैटरी पैक और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। यह बैटरी आईपी 67 रेटेड है वाटरप्रूफ बैटरी है। इस बैटरी के साथ 4500 वाट पावर वाली मोटर लगाई गई है जो पीएमएसी मोटर है। यह मोटर 38 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये घर में नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। अगर इसे फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो महज 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 180 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कंपनी ने इस बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें रेंज अलग अलग मिलेगी। जिसके साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सीबीएस टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी ड्राइव मोड, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड, डेटाइम रनिंग लाइट, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, इन ऐप नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट सिस्टम, जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके अलावा बाइक में एक्टिव थ्रोटल कंट्रोल, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, हजार्ड लाइट्स, डिजिटल क्लॉक, लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 1.02 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.17 लाख रुपये हो जाती है।