Best Selling SUVs & MPVs : साल 2019 में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों को पेश किया, जिनमें कॉम्पैक्ट सेगमेंट से लेकर हैचबैक गाड़ियां तक शामिल रही। इसी बीच भारत में एक और सेगमेंट की बिक्री में तेजी देखने को मिली। हम बात कर रहे हैं utility vehicle सेगमेंट की। इस सेगमेंट की 5 गाड़ियां इस साल सबसे ज्यादा सेल हुई। आइए बताते हैं कौन-सी हैं वो गाड़ियां जो ग्राहकों की लिस्ट में सबसे उपर रही ।
1.Kia Seltos : किआ सेल्टोस कंपनी का भारत में पहला वाहन रहा। जिसे लोगों ने जमकर खरीदा। नवंबर 2019 में 14,005 इकाइयों की अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री के आंकड़ों के साथ यूटिलिटी वाहन (यूवी) सेगमेंट में यह कार टॉप पर रही। इस कार को अगस्त में लॉन्च किया गया। जिसके बाद से ही इसकी हर महीने करीब 10,145 यूनिट्स की बिक्री हुई। किआ सेल्टोस को भारत में 16 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होकर 15.99 लाख रुपये तक जाती है।
2. Maruti Vitara Brezza : लंबे समय से इस सेगमेंट में अपनी धाक जमाकर रखने वाली मारुति विटारा ब्रेज़ा सेल्टॉस के बाद दूसरे नंबर पर रही। अप्रैल से नवंबर 2019 की अवधि में ब्रेजा की 160,522 की बिक्री हुई। वहीं महज नवंबर माह में ब्रेजा की 12,033 यूनिट्स सेल हुई। बता दें, ब्रेजा भारत में सिर्फ डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है, और इसमें पेट्रोल इंजन का ना होना भी इसके दूसरे नंबर पर रहने का एक बड़ा कारण रहा।
3. Hyundai Venue : नवंबर 2019 में देश भर में वेन्यू की कुल 9,665 इकाइयाँ सेल हुई। जो कि वित्त वर्ष में इस कार का अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन रहा है। Venue को मई में लॉन्च किया गया था जिसकी मई से नवंबर के अंत तक 60,922 यूनिट्स सेल हो चुकी हैं। जिसमें 24,698 डीजल और 36,224 पेट्रोल वेरिएंट शामिल हैं। Venue भारत में तीन इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसमें 1.4-लीटर डीजल, 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट शामिल है।
4.Maruti Ertiga :टॉप 5 यूवी की लिस्ट में एकमात्र एमपीवी अर्टिगा का नाम भी शामिल रहा। Ertiga की नवंबर में 7,337 युनिट्स सेल की गई। जिसके साथ ही इस कार ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई। अप्रैल से नवंबर 2019 की अवधि में अर्टिगा को 63,145 लोगों ने खरीदा। जिसमें 34,354 डीजल और 28,791 पेट्रोल यूनिट्स शामिल रही।
5.Hyundai Creta : Creta भारत में अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाला कार हुआ करती थी, लेकिन सेल्टॉस और वेन्यू ने इस कार की सेल को प्रभावित किया जिसके बाद यह कार बिक्री के मामले में अब 5वें नंबर पर है। नवंबर में क्रेटा की 6,684 यूनिट्स सेल हुई। वहीं अप्रैल से नवंबर की अवधि में क्रेटा को कुल 61,055 लोगों ने खरीदा। जिसमें 42,475 डीजल और 18,580 पेट्रोल यूनिट्स शामिल रही। क्रेटा को भारत में 4 साल पूरे हो चुके हैं। भारतीय बाजार में पांच साल पूरे होने पर हुंडई इंडिया इस कार को अपडेट कर लॉन्च कर सकती है।