भारत के ऑटो सेक्टर में कार के कई सेगमेंट मौजूद हैं जिससे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है सेडान सेगमेंट। इस सेगमेंट की सबसे खास बात होती है कि इसमें आने वाली कार आपको लग्जरी फीचर का मजा देती हैं वो भी बजट के अंदर।
वैसे तो इस सेगमेंट में आप लोगों के सामने एक लंबी रेज मौजूद है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं भारत की टॉप 5 सेडान कारों के बारे में ताकि अगर आप भविष्य में सेडान कार खरीदने का प्लान बनाते हैं तो आपको किसी तरह की परेशानी या कंफ्यूजन न हो। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं भारत की टॉप 5 सेडान कार और उनके फीचर्स की पूरी डिटेल।
1. Honda City 4Th Generation: होंडा की ये कार पिछले 15 सालों से अलग अलग वेरिएंट में लोगों की पसंद बनी हुई है। इस सेडान कार को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 1.5 लीटर वाला इंजन दिया गया है जो 119 पीएस की पावर र 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार एक लीटर में 17.4 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार को 9.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
2. Hyundai Verna: ये कार हुंडई की सबसे प्रीमियम सेडान में से एक है जो अपने स्लीक डिजाइन के जरिए लोगों को लग्जरी फील देती है। हुंडई ने इस कार को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार 17.7 से लेकर 25.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 9.19 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.25 लाख रुपये तक हो जाती है।
3. Honda Amaze: होंडा की ये अमेज बहुत कम समय में लोगों के बीच अपनी पकड़ बना चुकी है। कंपनी इसमें 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 78.9 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है। इस कार में कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प दिए हैं।
होंडा अमेज की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 24.7 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.22 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल तक जाते जाते 9.99 लाख रुपये हो जाती है।
4. Maruti Ciaz: मारुति की सियाज कंपनी की वो प्रीमियम कार है जो कम दाम में देती है लग्जरी फील और इसी वजह से ये कार कंपनी की बेस्ट कारों की गिनती में शामिल हो चुकी है। कंपनी ने इसको 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 1462 सीसी का है। ये इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार 20.65 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 8.52 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.50 लाख रुपये हो जाती है।
5. Skoda Rapid: स्कोडा कंपनी अपनी कार के लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती है जिसमें कंपनी ने इस स्कोडा रैपिड को उसी तरह लग्जरी बनाया है। इस कार में 999 सीसी का इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
स्कोडा की रैपिड कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.97 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 13.29 लाख रुपये तक हो जाती है।