Low Budget Cars की डिमांड हमेशा भारत के कार सेक्टर में बनी रहती है जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज के लिए पसंद की जाती है। अगर आप भी कम कीमत में आने वाली कारों के बारे में जानना चाहते हैं या कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए 5 लाख के बजट में आने वाली उन 5 कारों की डिटेल जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।

Top 5 Cars Under 5 Lakh

Maruti Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 भारत में मिलने वाली सबसे कम कीमत वाली कार है जो 4 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस हैचबैक के चार ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं।

मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 5.03 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं। कंपनी इस कार की माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये ऑल्टो 800 पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।

Datsun redi GO

डैटसन रेडी गो अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली और देश की दूसरी सबसे कम कीमत वाली हैचबैक कार है और इस कार के तीन वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है।

डैटसन रेडी गो (Datsun redi GO) की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 3.97 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 4.95 लाख रुपये हो जाती है। डैटसन गो की ARAI माइलेज 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Alto K10

मारुति ऑल्टो के10 तीसरी विकल्प है जो कम बजट में आती है। इस कार के चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिनमें से वीएक्सआई वेरिएंट के साथ सीएनजी किट का विकल्प मिलता है।

मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) की एक्स शोरूम कीमत, (दिल्ली) 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये के बीच है। ऑल्टो के10 की माइलेज कंपनी के मुताबिक पेट्रोल पर 24.39 kmpl और सीएनजी पर 33.85 km/kg है।

Maruti S-Presso

मारुति एस्प्रेसो एक माइक्रो एसयूवी है जिसे कम कीमत में डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस एसयूवी के चार ट्रिम्स बाजार में उतारे हैं जिसमें VXI वेरिएंट के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है।

मारुति एसप्रेसो (Maruti S-Presso)की एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.10 लाख रुपये तक जाती है। मारुति का दावा है कि एस्प्रेसो पेट्रोल पर 24.756 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32.73 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।

Renault Kwid

रेनॉल्ट क्विड कम बजट में मिलने वाली एक स्टाइलिश हैचबैक है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी है कंपनी ने इसे चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा था।

रेनॉल्ट क्विड की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 4.64 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में जाने पर 5.99 लाख रुपये हो जाती है। इस हैचबैक की ARAI माइलेज 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर है।