CNG Cars की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के चलते कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं जिसमें कंपनियों मौजूदा कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने के अलावा नई सीएनजी कारों को भी लॉन्च कर रही हैं।
सीएनजी कारों की मौजूदा रेंज में आज हम आपको बता रहे हैं Top 3 Cheapest CNG Cars के बारे में जो कम बजट में लंबी माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं। यहां आप जानेंगे इन कारों की कीमत के साथ इंजन और माइलेज की डिटेल।
Maruti Alto 800 CNG
मारुति ऑल्टो 800 इस भारत में मिलने वाली सबसे कम कीमत वाली कार है जिसके चार ट्रिम्स मार्केट में मौजूद हैं और कंपनी ने इसके बेस मॉडल में सीएनजी किट का विकल्प मिलता है।
Maruti Alto 800 CNG Price
मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी की कीमत 5,03,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 5,55,187 रुपये हो जाती है।
Maruti Alto 800 CNG Engine and Transmission
मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी में कंपनी ने 796 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन सीएनजी किट पर 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि कार सीएनजी किट पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti S Presso CNG
मारुति एस प्रेसो कंपनी की इकलौती माइक्रो एसयूवी है जिसके चार ट्रिम्स मार्केट में मौजूद हैं और इनमें से बेस और टॉप मॉडल में कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प दिया है।
Maruti S Presso Price
मारुति एस्प्रेसो सीएनजी किट वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 590,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर बढ़कर 6,42,176 रुपये तक हो जाती है।
Maruti S Presso Engine and Transmission
मारुति एस्प्रेसो में 998 सीसी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन सीएनजी पर 56.69 पीएस की पावर और 82.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एस्प्रेसो 32.73 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
Maruti Alto K10 CNG
मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है। मार्केट में इस कार के चार वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिसमें से सिर्फ एक वेरिएंट के साथ सीएनजी किट का विकल्प मिलता है।
Maruti Alto K10 CNG Price
मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 5,94,500 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 6,47,014 रुपये हो जाती है।
Maruti Alto K10 CNG Engine and Mileage
मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी में 1 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन सीएनजी किट पर 57 पीएस की पावर और 82.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ऑल्टो के10 एक किलो सीएनजी पर 33.85 किलोमीटर का माइलेज देती है।