भारत में जब कोई कार खरीदता है तो वो अपने बजट के हिसाब से उसके फीचर्स देखता है जैसे अगर कोई अमीर व्यक्ति कार खरीदें तो वो उसके लग्जरी फीचर्स को देखेगा बजाय कीमत के, लेकिन जब एक मिडिल क्लास आदमी कार खरीदता है तो वो न सिर्फ फीचर्स नहीं बल्कि माइलेज, लुक्स, और कीमत को भी ठोक-बजा के देखता है फिर कार खरीदता है।
ऐसे ही मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आपको देश की उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो माइलेज, लुक्स, और फीचर्स के मामले में देती हैं बड़ी लग्जरी कारों को टक्कर वो भी आपके बजट के अंदर, तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी हैं वो टॉप 5 बजट कार।
ये हैं माइलेज, लुक्स और फीचर के मामले में भारत की टॉप 5 कार।
1. Renault Kwid: रेनॉल्ट क्विड एक छोटी एसयूवी की तरह दिखाई देती है जिसका लुक बहुत स्पोर्टी है। इस कार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार के पेट्रोल वर्जन में 799 सीसी और डीजल वर्जन में 999 सीसी का इंजन दिया है। जिसमें ये 20.71 से लेकर 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। ये कार 3.18 लाख की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।
2. Renault Kiger: बजट कार में दूसरी कार है रेनॉल्ट किगर जो एक मिडिल क्लास के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। 5 सीटर किगर कम बजट में देती है प्रीमियम फीचर्स के साथ माइलेज जिसकी शुरुआती कीमत है 5.45 लाख रुपये। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
3. Maruti Suzuki Swift: मारुति की इस कार को भारत के मध्यवर्ग में खासा पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह है इसका शानदार स्पोर्टी लुक। 5 सीटर कार की शुरुआती कीमत है 6.73 लाख रुपये जो आपको देती है माइलेज, लुक्स और किफायती बजट के अंदर प्रीमियम मजा। माइलेज की बात करें तो ये कार 23.20 किलोमीटर की माइलेज देती है।
4. Maruti Baleno: इस लिस्ट में चौथी कार है मारुति बलेनो जो आपको देती है एक बजट कार के दाम में प्रीमियम फीचर्स के साथ माइलेज। इस कार के चार वर्जन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी शुरूआती कीमत है 5.98 लाख रुपये। ये कार एक शानदार लुक्स के साथ साथ फीचर्स और 21 किलोमीटर की शानदार माइलेज भी देती है।
5. Hyundai Venue: लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है हुंडई वेन्यू को जो एक बजट एसयूवी है। जो अपने शार्प और स्पोर्ट्स लुक्स से लोगों को आकर्षित कर रही है। ये कार 6.50 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।