देश के टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइकों की एक बड़ी रेंज मौजूद है जिसमें मौजूद बाइक अपने स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उन टॉप 3 सुपर स्पोर्ट्स बाइक की कीमत के साथ साथ हर मामले में प्रीमियम और दमदार हैं इस टॉप 3 सुपर स्पोर्ट्स बाइक में हम आपको बताएंगे इनकी कीमत से लेकर फीचर तक की हर छोटी-बड़ी डिटेल ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
TVS Apache RR 310: टीवीएस अपाचे आरआर 310 एक प्रीमियम डिजाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया है।
बाइक में 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 34 पीएस की पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड स्लीपर क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक की शुरुआती कीमत 2.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
KTM RC 390: केटीएम आरसी एक प्रीमियम बाइक है जो स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में काफी पॉपुलर है इस बाइक को कंपनी ने एक ही वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
केटीएम आरसी 390 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 43.5 पीएस की पावर और 36 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगाई है जिसके साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया है। केटीएम आरसी 390 की शुरुआती कीमत 2.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
Kawasaki Ninja 300: कावासाकी निन्जा 300 स्पोर्ट्स सेगमेंट की एक प्रीमियम बाइक है जिसे सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 296 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 39 पीएस की पावर और 26.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कावासाकी निन्जा 300 की शुरुआती कीमत 3.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।