Premium Hatchback Cars की डिमांड हाल के समय में काफी तेजी से बढ़ी है जिसके चलते इस सेगमेंट में कंपनियों ने अपनी कारों की संख्या को बढ़ाया है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उन टॉप 3 हैचबैक कारों के बारे में जो कम बजट में स्पोर्टी डिजाइन और बढ़िया माइलेज के साथ मिल जाती हैं।

स्पोर्टी डिजाइन वाली इन टॉप 3 कारों की यहां आप जानेंगे कंप्लीट डिटेल जिसमें आप जानेंगे इन कारों की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Maruti Swift

मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों में से एक है मारुति स्विफ्ट जो अपने स्पोर्टी डिजाइन के अलावा अपनी कीमत, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। कंपनी ने इस कार के चार वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं।

Maruti Swift Price

मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.85 लाख रुपये हो जाती है। (ये कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली है)

Maruti Swift Engine and Transmission

मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Maruti Swift Mileage

मारुति स्विफ्ट की मैनुअल ट्रांसमिशन पर माइलेज 22.38 किलोमीटर प्रति लीटर, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी किट पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलो है। यह तीनों माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज अपने सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी की भी पॉपुलर कार है जिसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ माइलेज और फीचर्स कम बजट में मिल जाते हैं। टाटा मोटर्स ने इसके सात ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं।

Tata Altroz Price

टाटा अल्ट्रोज की दिल्ली में एक्स शोरूम, कीमत 6.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल तक जाते हुए 10.25 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Altroz Engine and Transmission

टाटा मोटर्स ने इस प्रीमियम हैचबैक में तीन इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 140 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन सभी इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है।

Tata Altroz Mileage

टाटा मोटर्स का दावा है कि ये हैचबैक 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Hyundai i20

हुंडई आई 20 प्रीमियम टॉप 3 कारों में तीसरी कार है जिसे कम बजट में स्पोर्टी डिजाइन के साथ सनरूफ जैसे फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। इस कार के चार ट्रिम्स मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Hyundai i20 Price

हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 7.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 11.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Hyundai i20 Engine and Transmission

हुंडई आई20 में कंपनी ने तीन इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है जो 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai i20 Mileage

कंपनी दावा करती है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।