कार सेक्टर में हाल के वर्षो में जिन कारों की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है वो हैं मिड साइज एसयूवी। मार्केट की इस डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी इन मिड साइज एसयूवी को उतार दिया है।
अगर आप भी एक मिड साइज एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इस सेगमेंट की टॉप 3 मिड साइज एसयूवी जो मिड रेंज में प्रीमियम फीचर्स, डिजाइन और माइलेज के साथ मिलती हैं।
Tata Nexon: टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की पॉपुलर मिड साइज एसयूवी है जिसे इसकी कीमत और सेफ्टी फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
टाटा नेक्सन में 1497 सीसी का इंजन दिया गया है जिसे पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प दिए गए हैं।
इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
टाटा नेक्सन को कंपनी ने 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.90 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी की भी एक पॉपुलर एसूयवी है जिसे इसकी कीमत, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
हुंडई वेन्यू के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1493 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
हुंडई वेन्यू को कंपनी ने 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.72 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है। इस मिड साइज एसयूवी को इसकी कीमत, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
मारुति विटारा ब्रेजा के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया है जो कि 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
मारुति विटारा ब्रेज़ा की शुरुआती कीमत 7.84 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.49 लाख रुपये हो जाती है।