देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड अब पेट्रोल वाली बाइक और स्कूटर की तरह तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों के साथ नए स्टार्टअप ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।

अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कम से कम बजट में खरीदना चाहते हैं जो लंबी रेंज भी देता हो तो यहां जानें कम कीमत वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल।

यहां जिन टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल आपको बता रहे हैं उसमें आप जानेंगे इनकी कीमत से लेकर इनकी बैटरी और रेंज की पूरी डिटेल।

Raftaar Electrica: रफ्तार इलेक्ट्रिका स्कूटर एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 60 V, 25 AH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 250 वाट की मोटर लगाई गई है।

कंपनी का बैटरी की चार्जिंग को लेकर दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 6 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस रफ्तार इलेक्ट्रिका स्कूटर को 48,540 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Komaki XGT KM: कोमाकी एक्सजीटी केएम एक हल्के वजन और स्लीक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

स्कूटर में 60 V, 20-30 AH वाला लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ हब मोटर को जोड़ा गया है बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 85 किलोमीटर की रेंज देता है कोमाकी एक्सजीटी केएम को कंपनी ने 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

Hero Electric Optima: हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा स्कूटर एक आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाला स्कूटर है जिसे चार वेरिएंट के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

स्कूटर में 51.2 V, 30 AH का लिथियम आयन बैटरी बैक दिया गया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली बीएलडीसी मोटर लगाई गई है।

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा को कंपनी ने 51,440 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 67,440 रुपये हो जाती है।