टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक अब एक बड़ी रेंज में उपलब्ध हैं जिसमें कम कीमत से लेकर हाई रेंज तक की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भी आसानी से मिल जाती है।
अगर आप भी पेट्रोल वाली बाइक की जगह एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन वाली भी हो, तो यहां जानें इस सेगमेंट की टॉप 3 इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल।
इन टॉप 3 इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल में हम आपको बताएंगे इन तीनों की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल ताकि आप एक अच्छी बाइक इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकें।
Revolt V300: रिवोल्ट आरवी 300 कम बजट में लंबी रेंज वाली बाइक है जिसे इसके डिजाइन, रेंज और कीमत के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक में 2.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 1500W की हब माउंटेड मोटर को लगाया गया है।
बाइक की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रिवोल्ट आरवी 300 इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर की रेंज देती है। कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस रिवोल्ट आरवी 300 इलेक्ट्रिक बाइक को 94,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।
Oben Rorr: ओबेन रोर एक आकर्षक और एग्रेसिव डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक का सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट मार्केट में उतारा है।
बाइक में 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 10W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो आईपीएमएसएम तकनीक पर आधारित है।
इस ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 200 किलोमीटर की रेंज देती है जिसके साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
ओबेन रो को कंपनी ने 1.02 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है और इस बाइक की शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
Komaki Ranger: कोमाकी रेंजर एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है जिसे इसके स्टाइलिश डिजाइन और लंबी रेंज के लिए पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है।
बाइक में 72V, 50Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 4000W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है। बाइक की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कोमाकी रेंजर बाइक एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर की रेंज देती है।
कोमाकी रेंजर को कंपनी ने 1.68 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और इस बाइक की शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत है।
