देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती मांग को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
जिसके चलते टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज बन चुकी है जिसमें हर बजट और जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मिल जाते हैं।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें देश के टॉप 3 कम बजट में आने स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Komaki XGT KM: कोमाकी एक्सजीटी केएम एक हल्के वजन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है।
इस स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 20-30 Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ हब मोटर दी गई है।
स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है जो सब्सिडी मिलने के बाद और कम हो जाती है।
Bounce Infinity E1: बाउंस इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसे दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।
इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48V, 39Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 1500 वाट का बीएलडीसी मोटर दिया गया है।
स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 स्कूटर जो देते हैं स्टाइलिश डिजाइन के साथ 57 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 45,099 रुपये है जो इसके डबल बैटरी वेरिएंट में जाने पर 68,999 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
Hero Electric Flash: हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश अपनी कंपनी का एक सबसे सस्ता स्कूटर है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 51.2 V, 30 Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 250 वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है।
स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की शुरुआती कीमत 46,640 रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 59,640 रुपये हो जाती है।