देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखते हुए तमाम प्रमुख कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार बना रहे हैं। तो यहां जान सकते हैं भारत में मौजूद उन टॉप 3 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो आपको देंगी 452 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज।

यहां हमने रेंज के आधार पर चुना है हुंडई कोना, एमजी जेडएस ईवी और टाटा नेक्सन ईवी को जिससे आपको पता लगेगा इन तीनों की कीमत फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Hyundai Kona: हुंडई कोना अपनी कंपनी की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में कंपनी ने दिया है 39.2 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक। जिसके साथ दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 136 पीएस की पावर और 394.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

इस कार की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 452 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि कोना में दी गई बैटरी को फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज करने पर महज 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

लेकिन नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर उसको चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा। रफ्तार को लेकर कंपनी का कहना है कि ये कार महज 9.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है। कार की शुरुआती कीमत 23.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 23.97 लाख रुपये हो जाती है।

MG ZS EV: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने पिछले वर्ष भारत में लॉन्च किया था।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 44.5 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ लगाई गई मोटर 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस कार की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 419 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इस एसयूवी की बैटरी को फास्ट चार्जर के जरिए मात्र 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

लेकिन नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लेती है। इस कार की शुरुआती कीमत 24.58 लाख रुपये है।

Tata Nexon EV: टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी सफलता को भुनाने के लिए कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

कंपनी ने इस कार में दिया है 30.2 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक जिसके साथ दिया गया है मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

टाटा नेक्सन ईवी की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

कार की बैटरी को फास्ट चार्जर के जरिए मात्र 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। लेकिन इस कार को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर उसको फुल चार्ज होने में 8 घंटे तक का समय लगता है।

कार की स्पीड को लेकर टाटा का दावा है कि ये कार मात्र 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है।