भारत में लगातार महंगे होते तेल और तेजी से फैलते प्रदूषण ने लोगों के जीवन पर दोहरी मार का काम किया है। जिसमें न सिर्फ लोगों की जेब हल्की हो रही है बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिसको देखते हुए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में तेजी देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में दोपहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं।

लोगों की बदलती पसंद को देखते हुए हुंडई, महिंद्रा, टाटा जैसी तमाम प्रमुख कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की एक लंबी रेंज मार्केट में लॉन्च कर दी है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं देश की उन टॉप इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो देती हैं सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर तक की रेंज।

तो आइए देर न करते हुए जानते हैं देश की उन टॉप 3 कारों के बारे में जो देंगी आपको लंबी रेंज के साथ लग्जरी फीचर्स का मजा वो भी आपके बजट में।

Hyundai Kona: हुंडई की ये कोना कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो एक लग्जरी कार भी है। कंपनी का दावा है कि ये भारत की सबसे लंबी रेंज देने वाली कार है। हुंडई कोना की इलेक्ट्रिक मोटर इतनी दमदार है कि वो 136 पीएस की पावर और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है।

इस कार की दूसरी खासियतों के बारे में बात की जाए तो ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। इसकी दूसरी खासियत ये है कि ये कार महज 1 घंटे के अंदर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। जबकि इसको फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।

इस कार में लंबी रेंज के अलावा एक और खासियत है कि ये महज 9.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 23.77 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 23.96 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स ने अपनी मौजूदा नेक्सॉन एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है। ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर की लंबी रेंज दे सकती है।

टाटा नेक्सॉन ईवी में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस कार को महज एक घंटे के अंदर 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। जबकि फुल चार्ज होने में इस कार को लगभग 8 घंटे का समय लगेगा। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस कार की रेंज की बात करें तो ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर की लंबी रेंज दे सकती है। इस कार के बारे में कंपनी का दावा है कि ये महज 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 16.56 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Tigor EV: टाटा की ये दूसरी का है जिसको मौजूदा कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस कार में कंपनी ने 21.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है जो 41 एचपी की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इसकी बैटरी को फास्ट चार्जर के जरिए 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने के बाद ये कार आपको देती है 312 किलोमीटर की लंबी रेंज। इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9.58 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल में इसकी कीमत 9.90 लाख रुपये हो जाती है।