कार एक ऐसा वाहन है जिसको खरीदते वक्त हर व्यक्ति अच्छी तरह से उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर ध्यान देता है जैसे कार की माइलेज कितनी है, कार में कौन कौन से प्रीमियम फीचर्स हैं या कार में सेफ्टी फीचर्स में क्या क्या दिया गया है।

इस सब जरूरी पहलुओं के साथ एक जरूरी पहलू होता है का का बूट स्पेस जिसको ग्राहक अक्सर भूल जाते हैं या ध्यान नहीं देते। लेकिन आप जान लीजिए कि बूट स्पेस कार का वो पहलू होता है जो यात्रा के दौरान सामान ज्यादा होने पर आपको परेशानी से बचाता है।

मान लीजिए की आप अपने परिवार के साथ कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको कार में सामान भी ज्यादा रखना होगा ऐसे में बूट स्पेस का कार में होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की उन टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बारे में जो 10 लाख के बजट में आकर देते हैं सबसे ज्यादा बूट स्पेस।

Hyundai Venue:  हुंडई की ये कार कंपनी के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खासा पसंद की जा रही है। हुंडई ने इस कार को 3 इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है जिसमें एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन हैं।

हुंडई वेन्यू में आपको मिलता है 350 लीटर का बूट स्पेस। इतना ही नहीं ये कार आपको एक लीटर तेल की खपत पर 23 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 6.92 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.8 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Nexon SUV: टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों के बीच हॉट केक बनी हुई है जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि ये कार जल्द ही टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हो जाएगी। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

टाटा ने अपनी नेक्सॉन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में लॉन्च किया है। इस कार में 6 स्पीड वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इस कार में आपको 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसके साथ मिलती है आपको 22 किलोमीटर तक की माइलज। इस कार की शुरुआती कीमत 7.1 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 12.6 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Vitara Brezza: मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और बिकने वाली कारों में शामिल है विटारा ब्रेजा। इस कार की सफलता को देखते हुए कंपनी इसका विटारा ब्रेजा नेक्स्ट जेन वर्जन भी लॉन्च करने वाली है।

मारुति ने इस कार को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। ये इंजन 103.25 एचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

इस कार में आपको मिलेगा 328 लीटर का बूट स्पेस जिसके साथ मिलती है 19 किलोमीटर तक की माइलेज। इस कार को 7.51 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जो टॉप मॉडल में 11.3 लाख रुपये हो जाती है।