टू व्हीलर सेक्टर का बाइक सेगमेंट आज बहुत बड़ा हो चुकी है जिसमें आपको माइलेज वाली सस्ती बाइक से लेकर स्पोर्ट्स, क्रूजर और एडवेंचर बाइक की एक लंबी रेंज आसानी से मिल जाती है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कम बजट में आने वाली उन बाइकों के बारे में जो माइलेज के साथ स्टाइल में भी बढ़िया हैं। अगर आप भी ऐसी ही बाइक की तलाश में थे तो यहां जान लें इन टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल।
Bajaj CT110: बजाज सीटी 110 बाइक आकर्षक डिजाइन और मजबूत फ्रेम वाली बाइक है जिसे माइलेज और बढ़िया डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 115 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बजाज सीटी 110 बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
बजाज सीटी 110 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 58,272 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में 63,808 रुपये हो जाती है।
TVS Star City Plus: टीवीएस की स्टार सिटी प्लस अपनी माइलेज और स्टाइलिश बॉडी के चलते पसंद की जाती है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतार हैं।
इस बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस की शुरुआती कीमत 70,005 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 72,755 रुपये हो जाती है।
Hero Splendor Plus: हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस बाइक कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसे इसकी माइलेज और स्टाइलिश लुक्स के लिए पसंद किया जाता है।
(ये भी पढ़ें– Yamaha YZF R15M World GP 60th Anniversary Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल)
स्प्लेंडर प्लस में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस को कंपनी ने 68,590 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 69,790 रुपये हो जाती है।