भारत में कार हो या बाइक या कोई दूसरा वाहन ज्यादातर लोग उस वाहन को लोन पर लेना पसंद करते हैं। जिसमें बहुत बड़ी संख्या ऐसे लोगों की होती है जो एक बड़ा अमाउंट अपने पास नहीं रखते हैं। जिसके चलते वो अपने व्हीकल पर लोन और डाउन पेमेंट को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

अगर आप भी एक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 बैंकों के बारे में जो आपको ऑफर कर रहे हैं सस्ता कार लोन। जिसके साथ हम आपको बताएंगे उनकी ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और लोन की अवधि की पूरी जानकारी।

1. State Bank Of India: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई कार खरीदने के लिए जिस कार लोन को ऑफर कर रहा है उसमें उसकी ब्याज दर 7.50 प्रतिशत से लेकर 11.20 प्रतिशत तक है। इसमें लोन की प्रक्रिया पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस 0.40 तक ली जा रही है। इस लोन की अवधि होगी 7 वर्ष।

2. Punjab national Bank: पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से जो कार लोन ऑफर किया जा रहा है उसमें ब्याज दर 7.55 प्रतिशत से लेकर 7.80 प्रतिशत तक है। इसमें बैंक 1500 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस चार्ज कर रहा है। इस लोन की अवधि 7 वर्ष तक की गई है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

3. ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक जिस कार लोन को ऑफर कर रहा है उसमें ब्याज दर 7.90 प्रतिशत से लेकर 9.85 प्रतिशत तय की गई है। इस लोन पर बैंक 3500 रुपये से लेकर 8500 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस ले रहा है। इस लोन की अवधि 7 वर्ष है।

4. Axis Bank: एक्सिस बैंक जिस कार लोन को दे रहा है उसमें ब्याज दर 8.65 प्रतिशत से लेकर 10.90 प्रतिशत तक तय की गई है। इस लोन पर बैंक 3500 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस ले रहा है। इस लोन की अवधि 7 वर्ष है।

5. HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने जिस कार लोन को ऑफर किया है उसमें 7.95 प्रतिशत से लेकर 8.30 प्रतिशत तक ब्याज दर तय की गई है। इस लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस को 5 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक तय किया गया है। इस लोन की अवधि 7 वर्ष तय की गई है।