Techo Electra Saathi Electric Moped: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, विशेषकर दोपहिया सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं। अब पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Techo Electra Motors ने अपनी नई मोपेड Saathi को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस मोपेड की शुरुआती कीमत महज 57,697 रुपये तय की गई है।

हाल ही में कंपनी ने पुणे में अपने 62वें डीलरशिप की शुरुआत की है। इस मोपेड को डेली कम्यूट के साथ ही डिलीवरी व्हीकल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसे खास डिजाइन दिया है। यह मोपेड आने वाले दिनों में फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच खासी लोकप्रिय हो सकती है। इसके अलावां शहरी क्षेत्र में कम दूरी तक के लिए भी इसका आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।

कैसी है यह मोपेड: Techo Electra की इस नई Saathi मोपेड में कंपनी ने कम्पलीट LED हेडलाइट्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्पार्ट रिपेयर फंक्शन के साथ ही आने और पीछे दोनों तरफ बास्केट भी दिया है। जिसमें आप अपने जरूरत के सामान को असानी से रख सकते हैं। हालांकि पीछे की तरफ जो बास्केट दिया गया है वो एक कैरियर जैसा है। इसके अलावां इसमें टेलेस्कोपिक सस्पेंशन के साथ ही 10 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया गया है। इस मोपेड में कंपनी ने एलॉय व्हील को भी शामिल किया है।

कंपनी ने इस मोपेड में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर और 26 Ah की क्षमता के 48V Li-ion बैटरी का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि यह मोपेड सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। सबसे खास बात ये है कि इस मोपेड का वजन 50 किलोग्राम से भी कम है। जानकारी के अनुसार इस मोपेड में इस्तेमाल की गई बैटरी 1.5 यूनिट तक बिजली की खपत करती है। यानी की इसे फुल चार्ज करने में आपको महज 12 रुपये ही खर्च करने होंगे जिसके बाद आप आसानी से 60 से 70 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे। यहां पर 6 रुपये प्रति यूनिट बिजली का हिसाब लिया गया है

इसके अलावां इसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे तक का ही समय लगता है। जहां तक वारंटी की बात है तो कंपनी इसके मोटर और कंट्रोलर के लिए 12 महीने की वारंटी और चार्जर के साथ 1.5 साल की वारंटी दे रही है। इस मोपेड की लंबाई 1720mm, चौड़ाई 620mm और इसकी उंचाई 1050mm है। इस मोपेड को स्टील रेनफोर्स चेचिस पर तैयार किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है।