देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को देखते हुए तमाम कंपनियों ने पेट्रोल डीजल वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार का उत्पादन शुरू कर दिया है जिसमें तमाम प्रमुख नामी कंपनियों के अलावा नए स्टार्टअप और विदेशी कंपनियां भी शामिल हो चुकी हैं।

अगर आप भी एक पेट्रोल या डीजल कार के बजाय एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी डिटेल।

यहां हम बात कर रहे हैं टाटा टिगोर ईवी के बारे में जो वर्तमान में इस देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसमें मिलती है लंबी रेंज के साथ प्रीमियम फीचर्स।

टाटा टिगोर ईवी के बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी वाली 26 किलोवाट की लिक्विड कूल्ड हाई एनर्जी बैटरी पैक दिया है जिसके साथ दी गई मोटर 73 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा इस बैटरी को मौसम से होने वाली खराबी ने बचाने के लिए आईपी 67 रेटेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है टाटा मोटर्स अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर 8 साल औ 160,000 किलोमीटर बैटरी और मोटर की वारंटी भी दे रही है।

कंपनी ने इस टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला एक्सई, दूसरा, एक्सएम और तीसरा वेरिएंट एक्सजेड है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

टाटा मोटर्स का दावा है कि इस कार की बैटरी को फास्ट चार्जर के जरिए महज 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है जबकि स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 8.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

टिगोर ईवी की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 306 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएस, रिमोट कमांड, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे 30 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

टिगोर ईवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी हिल असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही इस कार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग टाटा टिगोर ईवी की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 13.14 लाख रुपये हो जाती है।