Tata Motors ने हाल ही में अपनी और देश की सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया था जिसकी बुकिंग विंडो कंपनी 10 अक्टूबर 2022 से ओपन कर रही है।
ग्राहक टाटा टियागो ईवी को बुक करने के लिए टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए 21,000 रुपये बुकिंग अमाउंट तय किया है।
Tata Tiago EV Price
टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी को 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में 11.79 लाख रुपये हो जाती है। मगर ये कीमतें सिर्फ शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए दी गई हैं। 10 हजार बुकिंग पूरू होने के बाद कंपनी इन कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। इन 10 हजार बुकिंग में से 2 हजार बुकिंग टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए रिजर्व की हैं।
Tata Tiago EV Booking Process and Token Amount जानने के बाद आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Tata Tiago EV Battery and Motor
टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के विकल्प के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें पहला बैटरी पैक 19.2 kWh क्षमता वाला है तो दूसरा बैटरी पैक 24 kWh क्षमता वाला है।
कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की कीमत और ड्राइविंग रेंज अलग अलग है। बैटरी पैक का चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये दोनों बैटरी पैक AC चार्जर से चार्ज करने पर 3 घंटे 36 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को आसान बनाने के लिए चार्जिंग के चार विकल्पों को दिया है। पहला विकल्प 15A सॉकेट है जिससे इस कार को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। दूसरा चार्जर 3.3 kw AC स्टैंडर्ड चार्जर है।
तीसरा विकल्प 7.2 kw AC होम फास्ट चार्जर का है जिससे इस कार को 30 मिनट की चार्जिंग में 35 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज तक चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग का चौथा विकल्प डीसी फास्ट चार्जर है, यह चार्जर अपनी फास्ट चार्जिंग के जरिए 30 मिनट में 110 किलोमीटर की रेंज देने लायक चार्ज कर देता है। इसके अलावा इस चार्जर से ये कार 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
Tata Tiago EV Driving Range
ड्राइविंग रेंज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि 19.2 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है तो इसका 24 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देता है। कंपनी द्वारा बताई गई इस ड्राइविंग रेंज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Tata Tiago EV Features
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओवीआरएम, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।