Tata Tiago CNG vs Maruti Celerio CNG : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने सीएनजी कारों के पोर्टफोलियो में सेलेरियो को भी जोड़ लिया है। वहीं देश की सबसे विश्वसीनय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पीछे रहने वाली नहीं थी। टाटा मोटर्स ने मारुति को जवाब देते हुए आज Tiago और Tigor सीएनजी कार लॉन्च कर दी। ऐसे में अगर आप हैचबैक सेगमेंट में मारुति सेलेरियो सीएनजी और टाटा टियागो सीएनजी में से किसी एक कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यहां इन दोनों हैचबैक सीएजनी कारों का कम्पेरिजन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से सीएनजी कार का चुनाव करना काफी आसान होगा।

Tiago CNG vs Celerio CNG की कीमत – टाटा मोटर्स की टियागो सीएनजी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 9 हजार रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7 लाख 52 हजार रुपये है। टाटा मोटर्स ने टियागो सीएनजी को चार वेरिएंट XE, XM, XT और XZ+ में लॉन्च किया है। वहीं मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी को कंपनी ने एक वेरिएंट VXi में लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6,58,000 रुपये है।

Tiago CNG vs Celerio CNG का माइलेज – मारुति सेलेरियो में फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट मिलेगी। कंपनी के दावे के अनुसार 35.60 किमी का माइलेज मिलेगा। इसके सीएनजी टैंक की क्षमता 60 लीटर की है। वहीं टाटा टियागो सीएनजी के माइलेज का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

Tiago CNG vs Celerio CNG के फीचर्स – टाटा टियागो सीएनजी में 14-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएलएस के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एंड्रॉइड ऑटो और एप कारप्ले के साथ फुल 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए है। वहीं मारुति सुजुकी सेलेरियो में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Tiago CNG-Tata Tigor CNG : लॉन्च हो गई टाटा की iCNG वाली दो नई कार, 6.09 लाख रुपये से शुरू है कीमत, जानिए फीचर्स और खूबियां

Tiago CNG vs Celerio CNG इंजन – टाटा टियागो सीएनजी में कंपनी ने 1.2 लीटर रिवोटर्न पेट्रोल इंजन दिया है जो 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस हैचबैक कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं मारुति सुजुकी सेलेरियो में 1.0-लीटर डुअल-जेट डुअल VVT K-Series इंजन मिलेगा जो 57hp की पावर और 82.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने सेडान सेगमेंट में टिगोर सीएनजी भी लॉन्च की है। जिसमें कंपनी ने 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया है जो 72Ps की पावर जनरेट करता है। जिनकी कीमत 7 लाख 69 हजार रुपये और 8 लाख 29 हजार रुपये है।