स्पोर्टी एसयूवी आपको पसंद है तो Mahindra XUV300 आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। ये एसयूवी देश की सबसे सेफ एसयूवी है क्योंकि इसे ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग्स में 5 स्टार मिले है। अगर इस एसयूवी को आप ईएमआई के पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको HDFC, ICICI और Yes Bank से लोन मिल सकता है। क्योंकि इन तीनों ही बैंकों से Mahindra & Mahindra ने टाइअप किया हुआ है। XUV300 के W8 वेरिएंट की कीमत 10 लाख 64 हजार रुपये है महिंद्रा एंड महिंद्रा की वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते है तो 7 साल के लिए केवल 13,836 रुपये की EMI देनी होगी। आइए जानते है Mahindra XUV 3OO के बारे में…
Mahindra XUV300 है सबसे सेफ एसयूवी – XUV300 देश की सबसे सेफ मिड-साइज एसयूवी है. जिसे ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग्स में 5 स्टार मिले हैं। इस एसयूवी में आपको हाइटेक फीचर्स के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इसके ट्रिम का चुनाव कर सकते हैं।
Mahindra XUV300 में मिलेगी सनरूफ – महिंद्रा ने इस एसयूवी को किसी लग्जरी कार की तरह डिजाइन किया है। कंपनी ने लग्जरी कार में मिलने वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर इस एसयूवी में दिया है। जो आपको पर्यावरण के साथ कनैक्ट करता है। इसके साथ ही XUV300 में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया है।
Mahindra XUV300 के फीचर्स – इस एसयूवी में कंपनी ने पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, फ्रंट एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग दिए है। इसके साथ ही इस एसयूवी में आपको फ्रंट अलॉय व्हील और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
Mahindra XUV300 का इंजन – कंपनी ने इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। जिसमें कंपनी ने 1497cc का डीजल इंजन दिया है और 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया है। वहीं इन दोनों ही इंजन के साथ आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। दूसरी ओर अगर माइलेज की बात करें तो ये एसयूवी 17 से 20 kmpl का माइलेज देती है।
Mahindra XUV300 की कीमत – इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 7,95,963 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 11,82,708 रुपये है।