बीते कुछ साल में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ी है। इसके लिए सरकार की ओर से भी अलग-अलग तरीके से जोर लगाए गए हैं। इसी के तहत सरकार नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी भी दे रही है।

वहीं, कुछ कार कंपनियां इलेक्ट्रिक को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लॉन्च कर रही हैं। इन्हीं में से एक ऑफर इलेक्ट्रिक Tata Nexon पर मिल रहा है। इस कार को आप बिना किसी डाउनपमेंट के घर ले जा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन प्लान को सेलेक्ट करना है। प्लान का मासिक प्रीमियम होता है।

क्या है ऑफर: आसान भाषा में समझें तो हर ​महीने किराये देकर आप इस कार को घर ले जा सकते हैं। ये प्लान 29,500 रुपये प्रति माह से शुरू है। वहीं, देश के 5 शहरों में इस प्लान को लिया जा सकता है। ये 5 शहर दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे हैं। Nexon EV के लिए सब्सक्रिप्शन का यह प्लान आपको न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 36 महीने के लिए मिल रहा है।

अगर प्लान खत्म होने लगे तो उसे रिन्यू कर सकते हैं या फिर कार रिटर्न का भी विकल्प मिलता है। वहीं, अगर आपको कार पसंद आ गई है तो इसे खरीद भी सकते हैं। टाटा की ओर से प्लान रिन्यू कराने से लेकर कार खरीदने तक का ऑफर दिया जाता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

मिलती है ये सुविधाएं: अगर टाटा की इस कार के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं तो मंथली रेंटल में रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स, रोड साइड असिस्टेंस, इंश्योरेंस मैंटेनेंस और सर्विस चार्जेज की सुविधा भी मिलती है।

कार के तीन वेरिएंट: Tata Nexon कार के तीन वेरिएंट हैं। Tata Nexon EV XM की कीमत 13.99 लाख रुपये, XZ+ की कीमत 15.25 लाख रुपये और XZ+ की कीमत 16.25 लाख रुपये है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सॉन में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी के मुताबिक ये एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसके रफ्तार पकड़ने में भी बेहद कम समय लगता है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की बैटरी को स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा।