कार सेक्टर में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में हाल के वर्षों में काफी तेजी देखने को मिली है जिसकी वजह है इस सेगमेंट में कम कीमत और स्टाइलिश डिजाइन वाली एसयूवी का लॉन्च होना।
अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन किसी अच्छे डिस्काउंट ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लें मई 2022 में उन एसयूवी की डिटेल जिस पर कंपनियां दे रही हैं आकर्षक डिस्काउंट।
Maruti Suzuki S Cross: मारुति एस क्रॉस अपनी कंपनी की एक पॉपुलर क्रॉसओवर कार है जिसे खरीदने पर आपको 12 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
Nissan Kicks: निसान किक्स अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे बहुत कम वक्त में अच्छी सफलता मिली है। अगर आप इस एसयूवी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट खरीदते हैं तो इसपर आपको 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
इस कैश डिस्काउंट के अलावा इस एसयूवी के बाकी दूसरे वेरिएंट में से किसी को खरीदने पर 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ऑनलाइन बुक करने पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी इसके सभी वेरिएंट पर मिलेगा। इस कैश डिस्काउंट के अलावा 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी आपको मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– Renault Car Discount May 2022: इन चुनिंदा कारों को खरीदने पर होगी भारी बचत, जानें डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल)
Tata Harrier: टाटा हैरियर कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसपर आपको 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– Hyundai Venue Finance Plan: बहुत आसान डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं हुंडई वेन्यू का बेस मॉडल, जानें फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)
Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन टाइगुन एक आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा जिसके साथ 20 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ग्राहक यदि इस डिस्काउंट ऑफर को नहीं लेना चाहते तो कंपनी उनको इस एसयूवी के लिए 4 साल की मेंटेनेंस का ऑफर भी दे रही है।
Skoda Kushaq: स्कोडा कुशाक अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जो जिसने कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है और कंपनी ने इस महीने इसका मोंटे कार्लो एडिशन भी लॉन्च किया है।
अगर आप इस एसयूवी खरीदते हैं तो इसपर आपको 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा जिसके साथ 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।