देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी दो पॉपुलर कारों का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की थी जिसकी तैयारी कंपनी पूरी कर चुकी है।

टाटा मोटर्स की टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिसके बाद इन कारों के जल्द लॉन्च होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

जिसके बाद अब टाटा मोटर्स ने इन दोनों कारों की प्री बुकिंग को आधिकारिक तौर पर लेना शुरु कर दिया है कंपनी की तरफ से शुरू हुई प्री बुकिंग प्रोसेस देश प्रमुख मेट्रो शहरों में चुनिंदा डीलर्स पर 5 से 10 हजार रुपये तक के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।

टाटा मोटर्स ने इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की तारीख के बारे में अभी कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन प्री बुकिंग शुरू होने के बाद जानकारों का मानना है कि कंपनी इन दोनों को फरवरी मार्च में लॉन्च कर सकती है।

टाटा टिगोर सीएनजी और टाटा टियागो सीएनजी की कीमत को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि मौजूदा कारों से इन सीएनजी कारों की कीमत 50 हजार से 1 लाख रुपये तक ज्यादा रह सकती है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

वर्तमान में मौजूद टाटा टियागो के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

टाटा टिगोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें भी 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों कारों में कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी दे सकती है।

भारत की घरेलू मार्केट में लॉन्च होने के बाद टाटा टियागो और टाटा टिगोर का मुकाबला मारुति की वैगनआर, ऑल्टो, सेलेरियो, और हुंडई की ग्रैंड आई10 के अलावा सैंट्रो के साथ होना तय माना जा रहा है।