भारत में कार खरीदना मतलब एक सपना पूरा करने जैसा होता है जिसके लिए व्यक्ति अपनी कई वर्षों की जमा पूंजी लगाता है या बैंक से लोन लेता है। जिसमें उस व्यक्ति की कोशिश रहती है कि कम से कम दाम में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाली कार खरीद सके।
ग्राहकों की इसी तरह की जरूरतों को देखते हुए तमाम कंपनियां अपनी कारों के सस्ते मॉडल लॉन्च करती है जिसके साथ ही आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर शामिल होते हैं ताकि ग्राहकों की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके।
अगर आप भी खरीदना चाहते हैं कम बजट में एक दमदार कार तो हम बता रहे हैं टाटा मोटर्स की कार के उन डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जिसमें आप 65 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं टाटा की उन कारों के बारे में जिनपर कंपनी दे रही है आकर्षक डिस्काउंट।
1. Tata Harrier: टाटा मोटर्स की ये नई हैरियर कार अपने फीचर्स और पावर के चलते बहुत कम वक्त में मार्केट में पैर जमा चुकी है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो कंपनी आपको इस कार पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ कंपनी आपको अन्य ऑफर्स के तहत 25 हजार रुपये का अतिरिक्त नकद फायदा भी दे रही है। जिसको मिलाकर ये डिस्काउंट हो जाता है 65 हजार रुपये। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
2. Tata Tigor: टाटा की टिगोर सेडान सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। इस कार पर टाटा की तरफ से 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया है जा रहा है जिसके साथ 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज लाभ भी शामिल है। इन दोनों को मिलाकर कुल 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट इस कार पर दिया जा रहा है।
3. Tata Tiago: टाटा की टियागो कार कंपनी के हैचबैक सेक्शन की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है जो जिसको मध्यवर्ग द्वारा खासा पसंद किया जाता है। टाटा मोटर्स अपनी इस टियागो कार पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज लाभ भी दिया जा रहा है।
4. Tata Nexon: टाटा की ये लेटेस्ट एसयूवी अपने फीचर्स को लेकर काफी चर्चा बटोर रही है। कंपनी की तरफ से इस कार पर 15 हजार रुपये के एक्सचेंज लाभ की पेशकश कर रही है। लेकिन ये सिर्फ इस कार के डीजल वेरिएंट पर ही मिल रहा है।