भारत के ऑटो सेक्टर में एसयूवी कारों के साथ-साथ अब मिनी एसयूवी की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है। इसी मांग के चलते तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियां या तो अपनी मौजूदा एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट लॉन्च कर रही हैं या फिर नई मिनी या माइक्रो एसयूवी के लॉन्च पर ज्यादा जोर दे रही हैं।

इन मिनी एसयूवी को बनाने में महिंद्रा, मारुति, टाटा, रेनॉल्ट जैसी कंपनियां तेजी दिखा रही हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की नई लॉन्च होने वाली नई माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स के बारे में।

टाटा की ये माइक्रो एसयूवी HBX को टेस्टिंग के दौरान कई जगह स्पॉट किया गया है जिसके चलते इसके लॉन्च की खबरों में तेजी आ गई है। इस कार की कीमत और लॉन्च को लेकर कंपनी ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये कार 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।

एक्सपर्ट का मानना है कि ये कार भारत में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा केयूवी100 को टक्कर देने वाली है। तो आइए जान लेते हैं क्या हो सकते हैं इस कार के फीचर्स और क्या हैं महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के फीचर। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata HBX माइक्रो एसयूवी के फ्रंट में कंपनी ने एलईडी हैडलाइट्स दी हैं जो स्पेक लाइटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा इस कार के फ्रंट को देखने पर फ्रंट को देखने पर इसमें टाटा हैरियर की झलक दिखाई पड़ती है। लेकिन माना जा रहा है कि ये कार टाटा की पहली ऑफ रोड मिनी एसयूवी के रूप में दर्ज की जाएगी।

इस कार की पावर की बात करें तो कंपनी इसमें तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर इंजन देने वाली है जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा सकता है।

इसके साथ ही इस कार में कंपनी लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करते यंग जनरेशन पर फोकस करने वाली है। जिसके चलते इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर और कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।

कार में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मनोरंजन के लिए हरमन का साउंड सिस्टम दिया जा रहा है। सेफ्टी फीचर्स में कार के अंदर सभी सीटों पर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट कंट्रोल, एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल होंगे।