Electric Cars की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी नई कारों के पेट्रोल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मौजूदा रेंज में से एक है Tata Motors की Tata Nexon EV Prime जो कि इस सेगमेंट की कम कीमत वाली कारों में गिनी जाती है। नेक्सन ईवी प्राइम को कीमत के अलावा इसके डिजाइन, फीचर्स और रेंज को लेकर काफी पसंद किया जाता है।

अगर आप टाटा नेक्सन ईवी प्राइम को पसंद करते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसकी कीमत के साथ ड्राइविंग रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Tata Nexon EV Prime Price

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 17.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Tata Nexon EV Prime Variants

Tata Motors ने अब तक नेक्सन ईवी प्राइम के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जो इस प्रकार हैं। XM, XZ+, and XZ+ Lux, इसके टॉप वेरिएंट XZ+ Lux में कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए जेट एडिशन का विकल्प भी दिया है।

Tata Nexon EV Prime Battery and Motor

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में कंपनी ने 30.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Tata Nexon EV Prime Battery Charging Options

टाटा मोटर्स ने इस बैटरी के साथ दो चार्जिंग विकल्प दिए हैं जिसमें पहला 3.3kW AC चार्जर है जो 8.5 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। दूसरा विकल्प 50kW DC फास्ट चार्जर है जो 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर देता है।

Tata Nexon EV Prime Driving Range

नेक्सन ईवी प्राइम की ड्राइविंग रेंज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Tata Nexon EV Prime Features

फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिंगल पैन सनरूफ, कार कनेक्टेड टेक वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, मल्टी लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Tata Nexon EV Prime Safety Features

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएस फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को जोड़ा है।