भारत में लोगों की बदलती पसंद को देखते हुए अब तमाम कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करना शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी एक सस्ती और माइलेज वाली सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए उन कारों के बारे में जो बहुत जल्द लॉन्च होने वाली हैं।
यहां बताई जा रही कारों को कंपनी कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है जो आपको देंगी माइलेज के साथ किफायती दाम में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी हैं वो प्रमुख सीएनजी कारें।
Tata Tiago CNG: देश की प्रमुख कार वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार टियागो का सीएनजी वेरिएंट जल्द लॉन्च करने वाली है। टाटा की टियागो सीएनजी को दिल्ली में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिसके बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। टाटा मोटर्स इस कार को दिवाली पर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Tata Tigor CNG: टाटा मोटर्स की ये कार भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है। इस कार की सफलता को भुनाने के लिए कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।
माना जा रहा ह ये कार कीमत और माइलेज के मामले में मारुति की ऑल्टो को टक्कर देगी। कीमत को लेकर जानकारों का मानना है कि इस कार को मौजूदा कार से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो कंपनी की सबसे सस्ती और स्टाइलिश कारों की लिस्ट में गिनी जाती है। कंपनी इस कार को जल्द ही सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।
जिसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ 32 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज की बात सामने आ रही है। कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यह लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाली यह कार मौजूदा कार से ज्यादा कीमत वाली हो सकती है।
Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी की डिजायर एक प्रीमियम सेडान हैचबैक है जिसमें बूट स्पेस और केबिन स्पेस अच्छा खासा मिलता है। कंपनी इस कार का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इन दोनों कारों को कंपनी दिवाली के सीजन में बाजार में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की माइलेज 32 किलोमीटर के आसपास रहने वाली है।