Tata Harrier Dual Tone price & Features: भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में बड़े बड़े दिग्गज उतर रहे हैं, हाल ही में दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia ने अपने देश में अपने पहले वाहन के तौर पर Seltos को पेश किया था। इसे आगामी 22 अगस्त को लांच किया जाएगा। लेकिन इस एसयूवी के दस्तक का असर दिखने लगा है, सेग्मेंट में पहले से मौजूद Tata Harrier को कंपनी ने अब डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ लांच किया है। नई डुअल टोन Tata Harrier की शुरुआती कीमत 16.76 रुपये तय की गई है।

बता दें कि, कंपनी ने जनवरी 2019 में अपनी Tata Harrier को पहली बार लांच किया था ​उस वक्त इसके एंट्री लेवल वैरिएंट XE की कीमत 12.69 लाख रुपये तय की गई थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में 30,000 रुपये का इजाफा किया जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये हो गई।

बता दें कि, Kia की आने वाली एसयूवी Seltos डुअल टोन में उपलब्ध होगी, इसलिए टाटा मोटर्स ने पहले से ही इसकी तैयार कर रखी है और अपने हैरियर को डुअल टोन पेंट के साथ बाजार में पेश किया है। वहीं MG Hector से भी कंपनी को कड़ी टक्कर मिल रही है, अब तक 12,000 से ज्यादा MG Hector यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। इन सब का मिला जुला असर टाटा हैरियर की बिक्री पर सीधे तौर पर पड़ेगा।

Tata Harrier का ये डुअल टोन वैरिएंट आरक्स व्हाईट और कैलिस्टो कॉपर कलर के साथ उपलब्ध होगा, दोनों में कंपनी ने ब्लैक कलर का रूफ दिया है। बता दें कि, नई हैरियर की कीमत Hector के टॉप वैरिएंट से महज 12,000 रुपये सस्ता है। पिछले पांच महीनों में टाटा मोटर्स ने हैरियर के 9,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।