देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलु बाजार में अपनी नई एसयूवी Tata Buzzard को लांच करने की तैयारी कर रही है। सात सीटों वाली ये एसयूवी कंपनी की मौजूदा एमपीवी Tata Hexa को रिप्लेस करेगी। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। कंपनी ने अपनी नई Tata Buzzard को पहली बार जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया था।

कंपनी इस एसयूवी को BS-6 मानकों के लागू होने से पहले लांच करने की योजना बना रही है। बता दें कि इस एसयूवी को कंपनी ने लैंडरोवर के D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिस पर कंपनी ने अपनी मशहूर एसयूवी Discovery Sport को तैयार किया था। इसमें ज्यादा पावर वाले BS-6 मानकों पर आधारित 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया गया है, इसके अलावा इसमें हुंडई की 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसिमिशन गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है।

Tata Hexa को कंपनी ने बीते साल 2017 में लांच किया था, इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया गया है। नए BS-6 इंजन मानकों के अनुसार अब 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन केवल कमर्शियल वाहनों में ही प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा टाटा हेक्सा का प्रदर्शन भी घरेलु बाजार में कुछ खास नहीं है।

आकार में ये एसयूवी काफी बड़ी है, और आपको ज्यादा से ज्यादा स्पेस भी मिलेगा। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 16 से 19 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है। इस एसयूवी में कंपनी उन सभी अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी जो इसे प्रतिद्वंदियों से बेहतर बनाएंगे।