Tata Altroz : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने इस साल के शुरुआत में Altroz की लांचिंग के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एंट्री की थी। Altroz की कीमत 5.29 लाख रुपये तय की गई है, जिसे दो इंजन विकल्पों और पाँच ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है। फिलहाल आपको बता दें, अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी के डिजिटल प्लेटर्फाम ‘Click to Drive’ या चुनिंदा डीलरशिप के माध्यम से इस कार को बुक कर सकते हैं।

Altroz में बीएस6 अनुरूप पेट्रोल और डीजल का विकल्प दिया गया है, जिसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट मिलती है, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क प्रदान करती है। जबकि डीजल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर युक्त टर्बो-डीजल यूनिट से लैस है जो 90hp की पावर और 200Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बता दें, अल्ट्रोज पेट्रोल इंजन का माइलेज ARAI द्वारा 19.05kmpl पर रेट किया गया है, जबकि इसका डीजल इंजन 25.11kmpl का माइलेज देता है। यानी अल्ट्रोज अपने सेगमेंट में बाकी डीजल गाड़ियों से ज्यादा माइलेज देती है। वहीं यह कार भारत में हुंडई i20, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंज़ा और होंडा जैज जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। Tata Altroz कई मायनो में कंपनी का एक खास प्रोडक्ट है, वहीं यह भारत की इकलौती हैचबैक कार है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इस कार को कंपनी ने 5 ट्रिम XE, XM, XT, XZ और XZ(O) में लॉन्च किया है।

अल्ट्रोज के बेस वैरिएंट XE में सुरक्षा किट के साथ ABS विद EBD, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसके मैनुअल वर्जन में दो ड्राइव मोड सिटी और इको का विकल्प भी दिया गया है। वहीं अगर आप इसका Rythm विकल्प पैक का विकल्प चुनते हैं, तो आपको इसमें 3.5-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर और डुअल-टोन हॉर्न के साथ फोल्डेबल चाबी भी मिलेगी। जिसके लिए आपको 25,000 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।