टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का डीसीए ऑटोमैटिक भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी घोषणा कंपनी ने कुछ दिन पहले की थी।

कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक को सात वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है और इस कार के लिए कंपनी ने प्री बुकिंग को 2 मार्च 2022 से ही शुरू कर दिया था।

टाटा मोटर्स ने इस अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक को 8,09,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 9,89,900 रुपये हो जाती है।

कंपनी ने अल्ट्रोज डीसीए में कई नए फीचर्स को दिया है जिसमें एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी, वेट क्लच, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर टेक्नोलॉजी, सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक जैसे फीचर्स प्रमुख हैं।

इंजन और पावर की बात करें तो नई अल्ट्रोज में कंपनी ने 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 पीएस की पावर और 111 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा लेकिन ये नया इंजन कंपनी इस कार के टॉप चार वेरिएंट्स XM+, XT, XZ, और XZ+ में उपलब्ध कराएगी।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

मार्केट में उतरने के बाद टाटा अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक का सीधा मुकाबला, हुंडई आई20 एन लाइन, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज, और फॉक्सवैगन पोलो जीटी के साथ होना तय है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

मौजूदा टाटा अल्ट्रोज के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने तीन इंजन के विकल्प दिए हैं जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर, दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, और तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है और इन तीनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

लेकि नई टाटा अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक में दिया गया तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर इंजन डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला है जो 86 पीएस की पावर के साथ 111 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

टाटा अल्ट्रोज को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर इसे ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।