Sushant Singh Rajpoot’s Car and Bikes: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहें। लेकिन अपने शानदार अभिनय और एक बेहतरीन इंसान के तौर पर वो अपने फैंस के जेहन में हमेशा जिंदा रहेंगे। सुशांत सिंह के मामले में अब एक नया मोड़ आया है, उनके पिता ने मंगलवार को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बहरहाल, यह जांच का विषय है लेकिन सुशांत को जानने वाला हर इंसान यह बात कहता है कि वो बेहद ही जिंदादिल इंसान थें और उनका इस तरह चले जाना सबको बहुत खल रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत को अभिनय के साथ साथ स्पेस वर्ल्ड और लग्जरी कार/बाइक्स का भी खासा शौक था। उनके गैराज में कई ऐसी बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं जो उनके व्यक्तित्व का परिचय देती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में सुशांत सिंह राजपूत के गैराज में शामिल उन्हीं गाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनमें वो सफर करना पसंद करते थें।
Maserati Quattroporte: इटली की लग्जरी स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी Maserati की बेहतरीन कार Quattroporte भी सुशांत के पास थी, इस कार को उन्होनें साल 2017 में खरीदा था। उन्हें कई बार मुंबई की सड़कों पर इस कार के साथ स्पॉट भी किया गया था। यह कार भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस कार की कीमत 1.71 करोड़ रुपये से लेकर 2.11 रुपये के बीच है।
Range Rover Evoque: लग्जरी इटैलियन कार के अलावां सुशांत के गैराज में रैंज रोवर इवोक भी शामिल थीं। उन्होनें एक बार कहा था कि यह लग्जरी एसयूवी खरीदना उनका सपना था। यह एसयूवी भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 59.91 लाख रुपये से लेकर 63.32 लाख रुपये के बीच है। इसमें 2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है।
BMW K1300R: लग्जरी कारों के साथ साथ सुशांत को महंगी बाइक्स का भी खूब शौक था। उनके पास बीएमडब्ल्यू की शानदार स्पोर्ट बाइक K1300R भी मौजूद थी। इस बाइक के साथ उन्हें कई मौकों पर स्पॉट किया गया है। 1293 cc की क्षमता से सजी इस बाइक का इंजन 175 PS की दमदार पावर और 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक दो अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 25.09 लाख रुपये से लेकर 26.81 लाख रुपये के बीच है।
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्मय से हॉटस्टार पर रीलिज किया गया है। जिसे उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया और इसे हाई रेटिंग भी मिली है। इस फिल्म में भी सुशांत ने एक जिंदादिल इंसान का किरदार निभाया है जो कि बीमार होते हुए भी जिंदगी जीने का सबक देता है।