देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक प्रमुख नाम के तौर पर उभरी सिंपल एनर्जी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी सफलता हासिल हुई है जिसे देखते हुए कंपनी जल्द ही अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंपल एनर्जी ने अपने दूसरे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्सन टेस्ट रन शुरू कर दिए हैं और कंपनी इसे जून 2022 तक मार्केट में उतार सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौजूदा सिंपल वन से बिल्कुल अलग बनाने जा रही है जिसमें ये स्कूटर सिंपल वन से सस्ता और अलग डिजाइन वाला होगा।

कंपनी की तरफ से यह भी क्लियर कर दिया गया है कि अपकमिंग स्कूटर मौजूदा सिंपल वन का अपग्रेड मॉडल नहीं होगा बल्कि पूरी तरह नए फीचर्स और डिजाइन वाला होगा। इसे बनाने के लिए भी कंपनी द्वारा नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें छोटे बैटरी पैक के साथ छोटी मोटर को दिया जा सकता है।

कंपनी की तरफ से यह भी दावा किया जा रहा है कि मार्केट में मौजूदा स्कूटर रेंज में ये स्कूटर काफी किफायती साबित होगा। कंपनी इसे जून 2022 में पेश कर सकती है जिसे साल के अंत में बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी जल्द ही इसका टीजर या अन्य डिटेल जारी कर सकती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में विस्तार देने के लिए कंपनी ने हाल ही में लिथियम आयन बैटरी टेक्नोलॉजी वाली कंपनी सी4वी के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत कंपनी पूरे भारत में अपना लिथियम आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम स्थापित करेगी।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

कंपनी के मौजूदा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक, ये भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि ये सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 236 किलोमीटर की रेंज देता है।

इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक और मोटर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.2 kWh क्षमता वाला फिक्स्ड लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 1.6 kWh क्षमता वाला रिमूवेबल मॉड्यूल भी दिया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। यह कीमत केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी के बाद कम हो जाती है।