भारत में हाल के वर्षों में स्कूटर की बिक्री में खासी तेजी आई है। जिसमें सबसे ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर की बिक्री हुई है। इन माइलेज वाले स्कूटर की बाजार में लंबी रेंज मौजूद है।

जिसमें आज हम आपको उस स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में आता है लेकिन माइलेज के साथ देता है भरपूर स्टाइल।हम बात कर रहे हैं यामाहा अल्फा स्कूटर के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 50,399 रुपये है लेकिन टॉप मॉडल में इसकी कीमत 56,560 रुपये हो जाती है।

लेकिन आपको ये स्कूटर यहां बताए गए ऑफर के जरिए महज 31 हजार रुपये में मिल सकता है। लेकिन उस ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इसके फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

यामाहा अल्फा अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर होने के साथ साथ स्टाइलिश भी है। इस स्कूटर में कंपनी ने 113 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है।

यह इंजन 7.2 पीएस की अधिकतम पावर और 8.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

यामाहा अल्फा की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस पर मिलने वाले ऑफर की पूरी डिटेल। सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस स्कूटर को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 31 हजार रुपये।

(ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का मॉडल 2014 का है। इसकी ओनरशिप सेकेंड है। ये स्कूटर अब तक 16 हजार किलोमीटर चल चुका है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-10 पर हुआ है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

कंपनी इस स्कूटर को खरीदने पर पूरे एक साल की वारंटी दे रही है। जिसके साथ आपको 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक अगर इस स्कूटर को खरीदने के सात दिन में ये आपको पसंद नहीं आता है या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं।

जिसके बाद कंपनी बिना किसी सवाल जवाब किए या बिना किसी कटौती के आपका पूरा पैसा आपको वापस करेगी।