देश के ऑटो सेक्टर में पिछले दो सालों के दौरान बाइक के अलावा स्कूटर की बिक्री में भी काफी तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते हीरो, टीवीएस, होंडा, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियों ने अपने स्कूटर की विभिन्न मॉडलों की एक लंबी रेंज मार्केट में उतार दी है।
अगर आप भी एक स्कूटर लेना चाहते हैं लेकिन कम बजट होने के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां हम बताने जा रहे हैं उस ऑफर की पूरी डिटेल।
जिसमें आप 65,673 रुपये से लेकर 75,773 रुपये के बीच आने वाले टीवीएस जुपिटर को महज 31 हजार यानी आधी से भी कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे।
लेकिन उससे पहले आप जान लीजिए अपने मनपसंद टीवीएस जुपिटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। टीवीएस जुपिटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसमें कंपनी ने 109.7 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। स्कूटर की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 64 किलोमीटर का माइलेज देता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप इस स्कूटर पर मिलने वाले ऑफर को भी जान लीजिए। ये ऑफर दिया है सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदने-बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट पर इसे लिस्ट किया है और इसकी कीमत रखी है महज 31 हजार रुपये।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर का मॉडल 2016 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये स्कूटर अब तक 39,383 किलोमीटर चल चुका है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-11 आरटीओ ऑफिस में दर्ज है।
इस स्कूटर को खरीदने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ एक साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा कंपनी सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दे रही है।
इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, इस स्कूटर को खरीदने के सात दिन में ये आपको पसंद नहीं आता है या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपके पूरे पैसे वापस कर देगी।