Second hand SUV Mahindra Scorpio in 2 lakh rs: Mahindra Scorpio का अपना जलवा है। इस एसयूवी को खरीदने के लिए ग्रामीण इलाकों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। हालांकि, कीमत ज्यादा होने की वजह से अधिकतर लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कम बजट में भी आप Mahindra Scorpio को खरीद सकते हैं।

दरअसल, सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर एक खास डील है। इस डील के तहत आप 2002 मॉडल की Mahindra Scorpio खरीद सकते हैं। इस यूज्ड एसयूवी की कीमत 2 लाख रखी गई है। मतलब ये कि आप 2 लाख रुपये खर्च कर भी Mahindra Scorpio को अपना बना सकते हैं। इस एसयूवी को होशियारपुर में सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस एसयूवी में Music/ टच स्क्रीम, USB Port/AUX और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं।

कैसे खरीद सकते हैं: अगर आप इस डील में दिलचस्पी रखते हैं तो इसके लिए ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट के सर्च में जाकर मॉडल को देख सकते हैं। इसके बाद एक टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है। इस अमाउंट के बाद आप विक्रेता से डील कर सकते हैं।

बता दें कि अब तक महिंद्रा स्कॉर्पियो कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध थी, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल है। लेकिन कंपनी ने हाल ही में Scorpio के मॉडल लाइन अप को अपडेट करते हुए सस्ते S3+ वैरिएंट को लॉन्च किया है।

इस नए बेस Scorpio S3+ वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) तय की गई है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है।