देश के टू-व्हीलर सेक्टर में क्रूजर बाइक का सेगमेंट काफी छोटा है लेकिन इन बाइक की डिमांड हमेशा बनी रहती है। जिसमें सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड की बाइक को पसंद किया जाता है।

जिसमें आज हम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बात कर रहे हैं। ये बाइक अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 2.06 लाख रुपये हो जाती है।

इस बाइक की कीमत ही वो वजह है जिसके चलते इसको पसंद करने वाले काफी लोग इसको खरीद नहीं पाते। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं। तो यहां जान सकते हैं इस बाइक को आधी कीमत पर खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।

लेकिन उससे पहले आप जान लीजिए इसकी माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि आपको इस जानकारी के लिए किसी दूसरी जगह न जाना पड़े।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक है जिसको कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 346 सीसी का इंजन दिया गया है। जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।

(ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

यह इंजन 19.36 पीएस की अधिकतम पावर और 28 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ चार स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 41.93 किलोमीटर का माइलेज देती है। डिटेल जानने के बाद जान लीजिए उस ऑफर के बारे में जहां आप इस बाइक को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में इस बाइक को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 84 हजार रुपये।

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस बाइक का मॉडल 2014 है। बाइक अब तक 20,551 किलोमीटर चल चुकी है। बाइक की ओनरशिप सेकेंड है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-08 आरटीओ ऑफिस में है।

इस बाइक को खरीदने पर कंपनी एक साल की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है। इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक इस बाइक को खरीदने के सात दिन में ये पसंद न आने पर आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको पूरा पैसा वापस कर देगी।