अगर आप अपने लिए एक कार खरीदना चाहते हैं लेकिन कम बजट के चलते खरीदन नहीं पा रहे हैं तो यहां पढ़ें मारुति वैगनआर पर मिलने वाले ऑफर की पूरी डिटेल।
मारुति वैगनआर को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।
लेकिन इस ऑफर के जरिए आप इस मारुति वैगनआर को महज 2 लाख रुपये में घर ले कर जा सकते हैं।
इस ऑफर को दिया है CARDEKHO वेबसाइट ने जिसने अपनी साइट पर इस कार को पोस्ट किया है और इसकी कीमत रखी है 2 लाख रुपये।
कार देखो पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल अक्टूबर 2013 है और ये अब तक 103,818 किलोमीटर चल चुकी है। इस मारुति वैगनआर की ओनरशिप फर्स्ट है और ये कार दिल्ली के DL 4C आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने का वारंटी प्लान दे रही है जिसके साथ सात दिन का मनी बैक गारंटी प्लान भी दिया जाएगा।
इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं और ये सात दिन में आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी भी प्रकार की खराबी निकलती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– नई कार खरीदने से पहले जान लें 19 जनवरी को लॉन्च होने वाली Tata Motors इन पॉपुलर कारों के CNG अवतार की पूरी डिटेल)
कार को वापस करने के बाद कंपनी आपसे किसी भी तरह का सवाल किए बिना या बिना किसी कटौती के आपको आपकी पूरी पेमेंट दे देगी।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
इसके अलावा कंपनी इस कार को खरीदने पर छह महीने का पैन इंडिया रोड साइड असिस्टेंस प्लान भी मुफ्त देगी और साथ ही फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी इन सब प्लान के अलावा लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें जिन लोगों का बजट कम है वो इस कार आसान लोन प्लान के साथ घर ले जा सकते हैं।
साथ ही कंपनी 5000 हजार रुपये का शिपिंग चार्ज नहीं लेगी और 5000 रुपये का आरसी ट्रांसफर भी कंपनी की तरफ से फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी फ्री देगी।