देश में कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आए दिन कार के अलग अलग मॉडल लॉन्च करती हैं। लेकिन इसके इसके साथ ही कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो अपने ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बढ़ाने के लिए यूज्ड सर्टिफाइड कारों को भी सेल करती है।

इसी में एक बड़ा नाम है देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का जो देश में अपनी नई कारों के साथ साथ अपनी ही कंपनी की सेकेंड हैंड सर्टिफाइड कार भी बेचती है। कंपनी इन कारों को अपने ट्रू वेल्यू आउटलेट के जरिए सेल करती है।

अगर आप आपका परिवार बड़ा है और आप खरीदना चाहते हैं मारुति की अर्टिगा 7 सीटर कार तो कंपनी आपको दे रही है मौका इस कार को मात्र 4 लाख रुपये में घर ले जाने का। मारुति की इस कार को कंपनी ने अपनी दिल्ली ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर सेल के लिए लिस्ट किया है। इस ऑफर के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

मारुति की इस 7 सीटर कार में कंपनी ने 1248 सीसी का इंजन दिया है जो 88.5 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है। इस कार के टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया दिया गया है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में एसी, पावर विंडो, और पावर एडजस्टेबल एक्टीरियर रियर व्यू मिरर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार में दोनों फ्रंट सीट पर एयर बैग दिए गए हैं। कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर डीजल की खपत पर 25.47 किलोमीटर का माइलेज देती है।

अब बात करते हैं मारुति ट्रू वैल्यू पर लिस्ट की गई इस अर्टिगा के बारे में जिसकी कीमत कंपनी ने 4 लाख रुपये रखी है।

जिस अर्टिगा को कंपनी ने लिस्ट किया है वो 2014 मॉडल है जिसका वेरिएंट डीजल है। ये गाड़ी 1 लाख 61 हजार किलोमीटर चल चुकी है। अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं।
इस कार पर आपको लोन की सुविधा भी मिल जाएगी जिसमें आपको हर महीने 9 हजार रुपये की EMI चुकानी होगी।