भारत के ऑटो सेक्टर में कार के जिस फीचर की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो है माइलेज और ये माइलेज की सबसे ज्यादा मांग करता है मध्यवर्ग जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ कार खरीदना चाहता है।

माइलेज और फीचर्स की इसी मांग के चलते आज तमाम कंपनियों के बीच ज्यादा फीचर्स के साथ माइलेज वाली कार लॉन्च करने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। लेकिन इसके बीच हम उस कंपनी की बता कर रह रहे हैं जो अपनी माइलेज का के लिए जानी जाती है।

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की की ऑल्टो के बारे में जो भारत के मध्यवर्ग के बीच अपनी गहरी पैठ बना चुकी है। मारुति ऑल्टो छोटे परिवार के लिए बेस्ट कार मानी जाती है जो कीमत और माइलेज के मामले में बेस्ट मानी जाती है।

इस ऑल्टो में 796 सीसी का इंजन आता है जो 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर की माइलेज देती है लेकिन यही कार सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर की माइलेज भी देती है।

ऑल्टो की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है लेकिन टॉप में यही कीमत 4.60 लाख रुपये हो जाती है। इसके बाद 2.99 लाख वाली कार की ऑन रोड कीमत 3,33,427 लाख रुपये हो जाती है।

अगर आपको भी पसंद है ये माइलेज वाली मारुति लेकिन आपके पास नहीं है 3 लाख का बजट तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम वो प्लान बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर मारुति सुजुकी की ऑल्टो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है 1,59,899 रुपये।

इस कार का मेकिंग ईयर 2011 है और ये अबतक 39,711 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार की ओनरशिप सेकेंड हैं और इसका वेरिएंट एलएक्सआई है। इस ऑल्टो का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL9C आरटीओ में है।

अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके साथ आप इस कार को लोन पर लेने की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

लोन पर इस कार को लेने के लिए आपको मात्र 23,985 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको अगले 48 महीनों तक हर महीने 39,59 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।