भारत के ग्रामीण इलाकों में सुंदर और महंगी कारों के मुकाबले सस्ती और मजबूत गाड़ियों की डिमांग हमेशा ज्यादा रहती है। जिसके चलते कुछ चुनिंदा कंपनियों की इन इलाकों में अच्छी पकड़ दिखाई पड़ती है। इन्ही ग्रामीण इलाकों में टाटा सफारी, महीन्द्रा स्कोर्पियो और बोलेरो की खास मांग है।
अगर आप भी अपने लिए खरीदना चाहते हैं कम बजट में महिन्द्रा की बोलेरो तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक शानदार ऑफर जिसमें आपको ये दमदार कार मिल सकेगी बहुद कम दाम में।
सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक वेबसाइट कार 24 ने ऐसी ही एक महिन्द्रा बोलेरो को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है 4,05,499 लाख रुपये। कंपनी द्वारा कार पर दिए गए ऑफर से पहले हम आपको बताते हैं इस कार के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में वो हर बात जिसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
Mahindra Bolero की बात करें तो कंपनी ने इसको सिर्फ एक डीजल इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इस कार में 1498 सीसी वाला इंजन दिया गया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। 7 सीटर ये कार बड़े परिवारों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
कार में ड्राइवर सीट पर एयरबैग, एसी, हीटर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर डीजल की खपत पर ये एसयूवी 21.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। महिन्द्रा बोलेरो की कीमत के बारे में बात करें तो ये कार 8.17 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है लेकिन इसकी ओन रोड कीमत 9,50,761 रुपये है।
अब बात करें कार 24 की तरफ से महिन्द्रा बोलेरो पर दिए जा रहे ऑफर के बारे में तो कंपनी ने जिस कार को अपनी साइट पल लिस्ट किया है वो महिन्द्रा बोलेरो का अगस्त 2013 मॉडल है। ये एसयूवी बोलेरो 85,256 किलोमीटर चल चुकी है। कार का एक ही ओनर है। ये यूपी 16 नंबर पर रजिस्टर्ड है। कार का इंश्योरेश सितंबर 2021 तक मान्य है।
इस कार पर कंपनी आपको 7 दिनों का ट्रायल ऑफर भी दे रही है जिसमें अगर आपको ये कार पसंद नहीं आती तो कंपनी आपको आपके पूरे पैसे वापस करेगी बिना कोई सवाल जवाब किए। साथ ही इसको अगर आप लोन पर लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने 9,419 रुपये की ईएमआई चुकानी पड़ेगी।