भारत के ऑटो सेक्टर में आए दिन कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं जिसमें हर सेगमेंट की कार है जैसे माइलेज, लग्जरी, स्पोर्ट्स, इलेक्ट्रिक आदि। जिनकी कीमत शुरू होती है 5 लाख से ताकि ये मध्यवर्ग के लोगों के बजट में भी आसानी से आ जाएं।
लेकिन देश में एक वर्ग ऐसा भी है जिसका बजट कभी इतना नहीं बन पता कि एक नई कार खरीद सकें। ऐसे ही वर्ग को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी खबर जिसमें आप एक सेडान कार बहुत कम कीमत पर अपने घर ला सकते हैं.
देश में नई कारों के अलावा सेकंड हैंड कारों का बाजार भी बहुत बड़ा है जिसमें आज प्रमुख भूमिका निभा रही हैं कुछ ऑनलाइन वेबासाइट। आज का ऑफर भी एक सेकेंड हैंड सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX.IN से आया है जिसके कार सेक्शन में लिस्ट किया गया है हुंडई की एसेंट कार को जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 75 हजार रुपये।
तो आइए देर न करते हुए जानते हैं क्या है इस कार पर ऑफर और क्या है इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
वेबसाइट पर जिस कार को लिस्ट किया गया है वो हुंडई की एसेंट कार है जिसका मेकिंग ईयर 2010 है। इस कार का वेरिएंट पेट्रोल है और इसका मॉडल जीएलई है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और ये कार अब तक 56000 किलोमीटर चल चुकी है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, सीएनजी, सेंट्रल लॉकिंग, साउंड सिस्टम, एसी, जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं। कार का इंजन और बॉडी एकदम ठीक हैं। इस कार में सीएनजी किट फिट है जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है।
हुंडई एसेंट को इस साइट पर गगन मिश्रा नामक यूजर ने लिस्ट किया है जिसकी लोकेशन दिल्ली का द्वारका सेक्टर 11 है। अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो साइट पर जाकर सीधा सेलर से बात करके अपना ऑफर दे सकते हैं।
आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले उसके पूरे पेपर की जांच कर लें और साथ ही कार की कंडीशन को भी अच्छी तरह जांच लें वरना भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।