देश में आसमान छूती तेल की कीमतों के चलते लोगों ने ज्यादा माइलेज वाली कार और बाइक का रुख कर लिया है ताकि कम दाम में ज्यादा से ज्यादा माइलेज मिल सके। जिसमें सबसे ज्यादा लोग टू-व्हीलर सेगमेंट के हैं जो अच्छी माइलेज और कम कीमत वाली की चाहत रखते हैं।

वैसे तो मार्केट में तमाम कंपनियों की माइलेज वाली बाइक मौजूद हैं जिसमें हीरो से लेकर बजाज  और टीवीएस से लेकर यामहा तक शामिल हैं। इन तमाम कंपनियों की माइलेज वाली बाइक की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये होती है। जिसमें हम आपको ऐसे ही एक ऑफर के बारे में बता रहे हैं जहां आप इस 50 हजार कीमत वाली बाइक को सिर्फ 20 हजार रुपये में खरीद सकेंगे।

हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक सीटी 100 के बारे में जिसमें कंपनी ने दिया है 102 सीसी का इंजन जो 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये बाइक आपको 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 44,890 रुपये है जो टॉप मॉडल में 47,654 रुपये हो जाती है। लेकिन इतने के बाद भी ये बाइक आपको 55,214 रुपये के ऑनरोड प्राइस पर मिलेगी।

लेकिन अगर आप इस 55 हजार कीमत वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी के चलते नहीं खरीद पा रहे तो यहां जान लीजिए इस बाइक को सिर्फ 20 हजार में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के बाइक सेगमेंट में एक बजाज सीटी 100 को सेल के लिए लिस्ट किया गया है जिसके लिए कीमत रखी गई है 20 हजार।

साइट पर लिस्ट की गई इस बजाज सीटी 100 बाइक का मेकिंग ईयर 2015 है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। ये अबतक 14,490 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक का इंश्योरेंस 09 दिसंबर 2021 तक वैलिड है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL 04 आरटीओ में है।

अगर आप ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको पूरे एक साल की वारंटी दी जा रही है जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके साथ ही आपको इस बाइक पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दी जा रही है जिसमें आप इस बाइक को खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी।